पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बीते शनिवार को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया। निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को खेसरहा थाने की सौपी कमान। साथ ही कपिलवस्तु थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय को मोहाना थाना का बनाया थाना प्रभारी बनाया। निरीक्षक विनोद कुमार राव को प्रभारी महिला थाना से कपिलवस्तु की कमान सौपी। प्रभारी एण्टी रोमियो म0उ0नि0संध्या तिवारी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया। साथ ही थानाध्यक्ष खेसरहा उ0नि0 यशंवन्त कुमार सिह व थानाध्यक्ष मोहना उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
