प्रयागराज न्यूज
परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने जयपुर के योगेश्वर के शादी की वर्षगांठ को गरीबों संग प्रयागराज में मनाया
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम प्रयागराज
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने जयपुर के योगेश्वर सिंह के शादी की वर्षगांठ आज प्रयागराज में गरीबों को भोजन कराकर मनाया।
जानकारी के अनुसार योगेश्वर सिंह परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के जयपुर महानगर प्रभारी हैं जिनकी आज शादी की वर्षगांठ है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े प्रयागराज के साथियों ने नए यमुनापुल से सरस्वती मनकामेश्वर मन्दिर के बीच सरस्वती घाट के पास के गरीबों को भरपेट भोजन कराकर योगेश्वर के शादी की वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीषा पाण्डेय, प्रबन्धक आर के पाण्डेय, दिव्या, निधि व वेदांश आदि लोगों ने श्रमदान किया।