बस्ती न्यूज
बड़ा सवाल-क्या वाकई योगी सरकार नहीं सम्भाल पा रही यूपी?
पर्दाफाश न्यूज टीम
बोर्ड के पेपर लगातार क्यों हो रहे समय पूर्व आउट?
योगी सरकार क्यों है नकल माफियाओं के आगे लाचार?
राघवेंद्र सिंह के अनुसार आज भी बस्ती जनपद में सामाजिक विज्ञान हाई स्कूल का पेपर हुआ समय पूर्व आउट।
ब्रेकिंग न्यूज बस्ती यूपी
योगी सरकार में शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद। नकल विहीन परीक्षा के दावे पूरी तरह हुए फेल।
शिक्षा माफिया के आगे बेबस हुआ सिस्टम।
अर्थशास्त्र , अंग्रेजी इंटरमीडिएट के बाद अब हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर भी हुआ लीक।
परीक्षा शुरू होने से पहले ही सामाजिक विज्ञान का पेपर हो गया वायरल।
आखिर कैसे शिक्षा माफियाओं पर पहुँच रहे बोर्ड परीक्षा के पेपर।
विभागीय जिम्मेदारों ओर उठ रहे सवाल।
पेपर मिलान के बाद हो सकेगी मामले की पुष्टि।
बस्ती के ही राघवेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 8004723725 के हवाले यह खबर हुई वायरल।


