प्रयागराज न्यूज़
आर के पाण्डेय, प्रयागराज।
सीएमओ तथा आयुष्मान नोडल अधिकारी कैंसर डॉ0 राहुल गुप्ता की उदासीनता से कैंसर रोगी मरणासन्न,
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
प्रयागराज, 26 फरवरी 2020। वर्तमान सरकार जहां जोर शोर से आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से गरीबों के इलाज मुहैया कराने का दावा करती है वहीं सीएमओ प्रयागराज तथा आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता इस योजना को ही खाक में मिलाने पर तुले हैं वहीं उनकी लापरवाही से कैंसर रोगी कमलाकांत मिश्र कमला नेहरू अस्पताल के गेट पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा है।
जानकारी के अनुसार कमलाकांत मिश्रा निवासी धरवारा, करछना, प्रयागराज कैंसर पीड़ित है वह आयुष्मान कार्डधारक है तथा 07 दिन पहले कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज में इलाज कराने गया जहां कैंसर विभाग व नोडल अधिकारी कैंसर डॉ राहुल गुप्ता द्वारा बिना उसकी जांच पड़ताल किया ही उसे दुत्कार कर भगा दिया गया। तब से वह मरीज अस्पताल के गेट पर पड़ा है। बता दें कि उस मरीज के पास घर जाने का किराया तक नहीं है। आज इस बावत सीएमओ प्रयागराज से बात की गई तो उन्होंने डॉ राहुल गुप्ता को नोडल ऑफीसर कैंसर बताते हुए उनसे बात करने को कहा लेकिन जब डॉ0 राहुल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने स्वयं को प्रधानमंत्री मोदी जी के 29 फरवरी 2020 के कार्यक्रम में व्यस्त बता कर सीएमओ से बात करने के लिए कहा। ऐसे हालात में राम भरोसे यह मरीज अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने का दावा करने वाली वर्तमान सरकार व इसी प्रयागराज से संबंधित स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 सिद्धार्थ नाथ सिंह क्या इस प्रकरण में कोई न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे या अभी भी ऐसे मरीजों को राम भरोसे छोड़कर केवल राम मंदिर के सहारे सरकार बनाने का ख्वाब देखते रहेंगे।