प्रयागराज न्यूज कमला नेहरू अस्पताल की तानाशाही से इलाज से महरूम मरीज
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम कमलाकांत मिश्रा धरवारा करछना प्रयागराज के मूल निवासी हैं कमला नेहरू अस्पताल में आज एक हफ्ते से आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर इलाज कराने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा तथा अस्पताल के किसी भी कर्मचारी अधिकारी गण के द्वारा किसी प्रकार का इलाज संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया ,परेशान होकर मीडिया का सहारा लेकर अपनी समस्या से संबंधित त्वरित कार्रवाई होने के लिए हमलोगो से मिले,यह आदमी बहुत गरीब है, इलाज का आशा लिएहुए कमला नेहरू अस्पताल में बिना इलाज के पड़े हुए हैं लिहाजा इनका इलाज कराया जाए ताकि आयुष्मान भारत का जो मुहिम माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा आम आदमी के लिए यह जो इलाज के लिए बनाया गया है वह सत्य साबित हो।
