पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को निष्ठा प्रशिक्षण के तहत प्रथम बैच का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा की विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना अति आवश्यक है। प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक विद्यालयों में नई-नई गतिविधियों का प्रयोग कर बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने का कार्य कर सकेंगे।

समग्र शिक्षा आभियान के तहत महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल) का शनिवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। अलग अलग बैच बना कर पहले चरण में कुल 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अधयापक, शिक्षमित्र व अनुदेशकों शामिल हैं। पहला चरण का प्रशिक्षण पांच दिन चलेगा।

बीईओ अभिमन्यु ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगी। उन्हें बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए गुर सीखाए जाएंगे। ताकि शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार खेल खेल में पढ़ाई को आनंदायी बनाकर पढ़ा सकें। कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें। शिक्षक को अध्ययन करते रहना चाहिए। शिक्षक जिस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले हैं, उसकी समुचित तैयारी और पूर्वाभ्यास कर छात्र—छात्राओं को पढ़ाने जाएं। शिक्षक बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाएं। सबसे पहले प्रार्थना की गई। फिर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।

प्रशिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, संतोष कुमार, ममता सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, अमरेश कुमार, प्रवीण कुमार, दधीचि, मनोज कुमार यादव रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान पप्पू यादव, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, मनीष सिंह, ब्रह्म प्रकाश, अमरेश, प्रवीण कुमार,प्रीती जायसवाल, विंदू दुबे, प्रियंका, प्रीति, पंकज जायसवाल, सुरेंद्र कुमार यादव, राजेश मिश्रा, कमलाकांत बीना सुयाल ,कुसुम कुमारी ,रीता मिश्रा , हरिश चंद शर्मा, हरेंद्र सिंह , कवलभान सिंह पटेल ,अभय यादव विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।