पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
इन दिनों शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा बकायेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे बकायेदारों में हडकंप मच गया है। उक्त की जानकारी देते हुए राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र के बैंक के बड़े डिफॉल्टर रहमतुल्ला पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम छतहरी बकाया ₹535849 के घर पहुंचे, मौके पर बकाएदार फरार हो गए। इसके साथ ही उसी ग्राम के दूसरे बड़े बकायेदार विनोद कुमार भारती पुत्र मुरली बकाया ₹366951 प्लस बकाया ब्याज जमा न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़े डिफॉल्टर की गिरफ्तारी की जाएगी। बकायेदारों से वसूली न करने पर विभाग के महेंद्र प्रसाद को भी उन्हें तलब कर लिया और संबंधित बड़े डिफॉल्टर के विरुद्ध वसूली नहीं करने के कारण संग्रह अमीन श्री महेंद्र प्रसाद को शो कॉज नोटिस जारी किया साथ ही राजस्व लेखाकार को वेतन बाधित करने का दिया आदेश दिया गया।
