उन्नति कृषी से किसानों को फायदा पर्दाफाश न्यूज भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग द्वारा की जा रही उन्नत खेती एवं किसान की आय में बढ़ोतरी तथा किसानों के द्वारा प्रयोग की जाने वाली तकनीक को जानने के लिए आज दिनांक 15 फरवरी 2020 को 22 देशों के 35 प्रतिनिधियों का स्वागत मधुसूदन आइस एंड कोल्ड स्टोरेज पलिया में किया गया। कार्यक्रम में श्री राम बहादुर शर्मा (सचिव सर्वोदय समाज कल्याण एवं शिक्षा विकास समिति), पुशपुश पांडे (डीजीएम नाबार्ड यूपी), जितेंद्र सिंह (शाखा प्रबंधक केनरा बैंक फतेहाबाद), सौरभ शर्मा, मुन्नालाल त्यागी, संतोष शर्मा, डॉ विजय शर्मा, योगेश अरेला, मोनू मुद्गल, निक्की पाराशर, अरविंद शास्त्री, सुभाष समाधिया, उमेश समाधिया, धर्मेंद्र पचौरी, राजकिशोर गुर्जर, देवीलाल माहौर आदि किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
