हुक्का बार में चली गोली एक की मौत
पर्दाफाश न्यूज नैनी, प्रयागराज : शहर के नैनी क्षेत्र के एडीए कॉलोनी के पास एक हुक्का बार में मामूली कहासुनी के बाद गोली चल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे एडीए कॉलोनी स्थित एक हुक्का बार में कुछ लोग इंजॉय के मूड में उपस्थित थे, कि थोड़ी बहुत कहासुनी में एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे कि वहां मौजूद राहुल नामक व्यक्ति की सिर में गोली लग गई, गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस मौके पर मौजूद है, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाले। इस समय नैनी क्षेत्र में हुक्का बार इन्दलपुर खॉन चौराहा, स्टेशन रोड, नियर आशा हॉस्पिटल के पास जबरदस्त हुक्का बार चल रहे है। जिसे नैनी कोतवाल ने वहाँ पर अनावश्यक गलत कार्यो के चलते होने की वजह से जल्द बन्द कराने का आश्वासन दिया।