श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम के साथ वसूली के लिए निकल पड़े। तहसील के संग्रह अमीन टीम तहसील के बड़े बकायेदार धीरेंद्र कुमार यादव मुरली मनोहर यादव निवासी गड़ाकुल का कुल बकाया 10 लाख 38 हजार 42 बताया गया, जो कि पीएनबी बैंक शोहरतगढ़ का बकाया है। बकायेदारों के घर पहुंचे तो मौके पर कोई नहीं मिला। उक्त की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पीएनबी बैंक के ब्रान्च मैनेजर शोहरतगढ़ से संपर्क किया तो पता चला की बैंक मैनेजर द्वारा संपूर्ण धनराश ओटीएस स्कीम के तहत जमा करा लिया गया है। तहसीलदार शोहरतगढ़ ने इस पर घोर आपत्ति जताई और कहा कि ओटीएस की सूचना तहसील प्रशासन को नहीं दी गई है जिससे बकायेदारों से झड़प हो सकती है। भविष्य में सीधे जमा कराए जाने पर तहसील को सूचना अवश्य दें नहीं तो बैंक द्वारा जारी आर् सी की वसूली नहीं कराई जाएगी।
