पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें शिव मंदिरों सहित वहाँ की शांति व्यवस्था व रास्ते को लेकर लोगो से संवाद किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को सभी त्यौहार आपस मे मिलजुल कर मनाना चाहिए, जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी शिवरात्रि व होली का पर्व है, लोग आपसी भाई चारे के साथ सभी त्यौहार मनाये जहाँ किसी भी का परेशानी हो तो उक्त की सूचना पुलिस को दें। इस दौरान हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि पूर्व से निर्धारित रास्तो से होकर शिव बारात की व्यवस्था नगर पंचायत बोर्ड द्वारा की गई है। हम आपसी भाई चारे के साथ बुद्ध की धरती पर महाशिवरात्रि व होली के त्यौहार में मिलकर मनायेंगे। इसके साथ ही अप्रैल बजट में आर ओ प्लांट भी लगवाने की बात कही। साथ ही कहा कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत के सभी मंदिरो की साफ सफाई व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, ग्राम प्रधान श्यामसुन्दर चौधरी, पूर्व प्रधान राममिलन चौधरी, हीरालाल यादव, नेता अल्ताफ हुसैन, सभासद बाबू जी अन्सारी, सभासद नियाज अहमद, वकील खा, इसरार अहमद, कपूरचंद गुप्ता, भोपू, राजेन्द्र यादव, भोकर, रहमत अली, अंग्रेज कुमार, संजय कुमार यादव, रजनीश कुमार, इस्तेखार अहमद, कुर्बान अहमद, जमीरा, मोहम्मद आसिम, जमील अहमद, हरिनारायन यादव, विजय यादव, संकटा प्रसाद, विशुनदेव तिवारी आदि मौजूद रहे।
