मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत ढ़ेबरुआ- बेवा मार्ग पर पकड़िहवां गांव के पास अपनी रिश्तेदारी में टैम्पो से जा रही नेपाल में विवाहिता की टैम्पो-रोडवेज बस से टक्कर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के औरहवा निवासी अब्दुल हसन की 25 वर्षीया पुत्री सरीफुन का विवाह नेपाल के थाना गनेशपुर के तहत आने वाले थान खजहनी गांव के रहने वाले मो.इस्लाम उर्फ बबलू के साथ हुआ था। शुक्रवार की सुबह सरीफुन अपने पति बबलू के साथ ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के रामनगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर टैम्पो से जा रही थी।ढ़ेबरुआ-बेवा मार्ग पर
ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तहत पकड़िहवां गांव के पास बस्ती की तरफ से आ रही बढ़नी जा रही बस्ती डिपो की बस से टैम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।टक्कर के कारण बस की चपेट में आने से सरीफुन की मौके पर ही मौत हो गयी।आसपास के लोगों ने ढ़ेबरुआ पुलिस व डायल 112 को सूचित किया। सूचना मिलते ही घटना-स्थल पर पहुंची ढ़ेबरुआ पुलिस ने लाश को कब्जे में में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि रोडवेज की बस को कब्जे में लिया गया है। लाश को पीएम के लिए भेजा गया है।