प्रयागराज न्यूज
माघ मेला में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर मॉडल को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
प्रयागराज माघ मेला 2020 के परेड ग्राउंड में लगे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के मॉडल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नामक ट्रस्ट के गठन के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण सुनिश्चित हो गया है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के भव्य मॉडल को माघ मेला में एक व्यवस्थित शिविर में रखा गया है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

