पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को तहसील परिसर में तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने छुट्टी के दिन भी विभागीय कार्य किया। उक्त की जनकारी देते हुए बताया कि समस्त राजस्व निरीक्षक, समस्त कार्यालय लिपिक, ऑपरेटर के साथ राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम अधीनस्थ कर्मचारियों को मासिक बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराया गया, किसान सम्मान योजना में प्राप्त मिसमैच डाटा, ग्राम सभा संपत्ति रजिस्टर की फीडिंग,1424 व 1425 फसली रबी, जायद, खरीफ जिंस्वार की ऑनलाइन फीडिंग, खेल कूद मैदान की निर्धारित प्रारूप पर सूचना, 1लाख से ऊपर समस्त देयो के समस्त बकीदरो की पत्रावली करवाई के साथ तैयार करना, जनसूचना का उत्तर आवेदक को समय से प्राप्त करना, आय जाति अधिवास प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट समय से लगाना, आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रो का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करना, अभिलेखों की वीडिंग की करवाई समय से करना, तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करना, पूरे तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना, पट्टे की पत्रावलियों में पट्टीदार को कब्जा देकर दखलनामा लगाना, रजिस्टर ऑफ रजिस्टर बनाना, अविवादित वरासत, असंक्रमनिय भूमिधर से संक्रमित भूमिधर की पत्रावली तैयार करना, धारा24की पत्रवाली में समय से पैमाईश करना, जिले से मांगी जानेवाली समस्त सूचनाओं को समय से भेजने तथा आज आयोजित लोक अदालत में मुकदमा को निस्तारित करने के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश जारी किया गया। सभी को निर्देश दिया गया कि अपनी अपनी जिममेदारियों का निर्वहन जो नहीं करेगा उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई कर दी जाएगी।
