पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
इंडो-नेपाल बॉर्डर को जाने वाली सड़क पर खुनुवा बाईपास पर शोहरतगढ़ पुलिस ने अपने हमराहियों के साथ सघन वाहन चेकिंग की। यातायात के नियमों का पालन न करने पर विभिन्न वाहन चालकों पर ई चालान के माध्यम से कार्यवाही भी की।

उक्त की जनकारी देते हुए उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यातायात के कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि लोग इनका पालन करें। अगर सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करते हैं तो न केवल यात्रा सुगम हो जाती है बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आती है। यातायात ने नियमों के पालन न करने पर 18 ई- चालान के माध्यम से 13000 रुपया का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल विवेक गुप्ता, होम गार्ड अजय आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
