पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त बसूली अभियान चलाया है जिसकी मॉनिटरिंग वे खुद कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार एक लाख से बड़े बाकीदारों में तुलसियापुर चौराहे पर ही मटियार उर्फ भुतहवा निवासी प्रमोद सिंह को किया गिरफ्तार किया जिनका विद्युत देय 591242 रुपये है।

इसी कड़ी में तहसीलदार राजेश अग्रवाल संग्रह अमीनो के साथ विद्युत देय के सबसे बड़े बकीदर सुनील सिंह पुत्र रामबरन सिंह जिनका बकाया 7,57,030+ है, के विरूद्ध की बड़ी कार्रवाई, हालांकि बकायेदार मौके से फरार बताये गए। तहसील से मिली जनकारी के अनुसार बकीदर के पानी के प्लांट दिव्य जल धारा को कुर्क करने के लिए अमीन रामविलास को कड़ा दिया निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही इलाहाबाद बैंक के बड़े बकायेदार जय प्रकाश सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासी ग्राम महदेवा को तहसील हवालात में डाल दिया गया, जिन पर कुल बकाया रुपये 5,36,746 से अधिक है। इसी कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

उक्त अभियान के बारे में तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बड़े बकायादारों से हर हाल में होगी वसूली, नहीं जमा करने पर वे जेल भेजे जाएंगे। इसके साथ ही सभी अमीनो को कड़ा निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन क्षेत्र मे रहें और वसूली की कार्यवाही करें।
