पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते मंगलवार को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी करके ले जाए जा रहे प्रतिबंधित सामान और 04 साइकिलो के साथ (04) चार भारतीय तस्करो जिसका नाम क्रमशः –
01- अकील अहमद पुत्र नसीर अहमद
02-मो०जुलुफ पुत्र मो०रफ़ीक़
03-जावेद पुत्र अकील अहमद
04-जुबेर पुत्र अकील अहमद
गांव-पसरा बेलवा,थाना-लहरपुर, जिला-सीतापुर (उ०प्र०) को सीमा स्तम्भ संख्या 545/1(38) के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया । सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा के द्वारा तस्करी की जा रही प्रतिबंधित सामान (प्लास्टिक कुर्सी)और 04 साइकिलो* की कुल कीमत रुपये 78,000/- आंकी गई । जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की गस्ती पार्टी में निरीक्षक-कपिल देव पटेल, उपनिरीक्षक-मुकेश चौधरी, आरक्षी-विष्नु प्रधान शामिल रहे।

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर हो रही प्रतिबंधित सामान की तस्करी की रोकथाम के लिये आसूचना एकत्रित करके विशेष गस्ती, नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ कर रहे है। भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी की रोकथाम के लिए अन्य सिस्टर एजेंसीज के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिससे कि सक्रिय तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके