पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते रविवार को इंडोनेपाल बॉर्डर के सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने 01(एक) तस्कर, नाम-संदीप शर्मा पुत्र रमेश शर्मा, गाँव-तौलिहवा वार्ड नं-03, थाना-तौलिहवा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल), को मोटरसाइकल द्वारा, भारत से नेपाल ऑटोपार्ट्स की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या -556(53)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया । जब्त की गई ऑटो पार्ट्स व मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को कस्टम स्टेशन खुनुवा, जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया।कस्टम कार्यालय ने जब्त सामान का कुल मूल्य रुपये 76,358/- आंका है।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की चेक पोस्ट पार्टी में मुख्य/आरक्षी विनोद कुमार, मुख्य/आरक्षी दीपतेश कुमार, आरक्षी विष्नु सिंह व चौधरी सौरभ सिंह शामिल रहे। 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती, नाका, पेट्रोलिंग के द्वारा नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।
