जयपुर में व्यक्तित्व एवं आत्मिक विकास शिविर का आयोजन
पर्दाफाश न्यूज टीम


लक्ष्य दीप पब्लिक स्कूल नन्द गांव कॉलोनी निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर शहर मैं एक व्यक्तित्व विकास एवं आत्मिक विकास शिविर का आयोजन किया गया एवम शहीद दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर आनंद मार्ग धर्म प्रचारक संघ के राष्ट्रीय सचिव आचार्य कल्याण मित्र आनंद अवधूत एवं रीजनल सेक्रेटरी राजस्थान आचार्य विशुद्धानंद अवधूत ने बच्चों को बताया की शिक्षा और साधना मानव विकास के आधार हैं संस्था प्रधान समाज सेवी दीपक जांगिड़ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया वह सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक एवं छात्रा अध्यापिका उपस्थित रहे कुसुम लता शर्मा त्रिभुवन कुमार कुसुम गुप्ता ,विनोद जी जांगिड़ प्रीति शर्मा, सुमन कुमार ,सरिता जांगिड़ पिंकी शर्मा, कविता देवी, कृष्णा आदि आदि उपस्थित रहे