श्रवण कुमार पटवा / पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ के शिवबाबा पोखरे कर घाट (स्थान) पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक समरसता सहभोज (खिचड़ी) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि देवी पाटन मन्दिर के महन्थ पूज्य मिथलेश जी ने मंच पर उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए हिंदुत्व पर अपनी बात प्रमुखता से की।

अपने सम्बोधन में हियुवा प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में सी.ए.ए. (CAA) का विरोध करने वालो के बारे में कहा कि जब वे उत्तर प्रदेश में विरोध न कर सके तो अपने घर की महिलाओ को आगे करके बिरोध कर रहे है, खुद आगे नही आ रहे, क्योकि वे जानते है कि प्रदेश में योगी जी की सरकार है। जब पूरे प्रदेश में सपा, बसपा दंगा फैलाना चाहती थी, योगी जी दंगाइयों ने जब नुकसान की भरपाई करने का आदेश दी, जिससे उनके मनसूबे सफल नही हो पाए। राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसले पर कहा कि राम मंदिर का फैसला 500 वर्ष बाद आया। फैसले पर हमने रंग से होली नही खेली ताकि मुसलमानो को कोई दिक्कत नही होने पाये। इसके साथ ही धारा 370, 35A, तीन तलाक पर भी अपनी बात कही। साथ ही कहा कि हिन्दू समाज एक मंच पर इकट्ठा हो इसलिए ऐसे समाजिक सहभोज कार्यक्रमों की आवश्यकता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार में गरीबो और असहायों की सहायता के लिए, गोल्डेन कार्ड, किसान सम्मान, गैस आदि योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल सके।

इसके साथ ही हनुमानगढ़ी महंत बलराम दास जी महाराज, दशरथ गद्दी के महन्थ बृजमोहन दास, सदर विधायक श्यामधानी राही, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने भी केंद्र की जा कल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच रखा और शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास की बात कही। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू पाल, अजय सिंह, सुनील अग्रहरि, एसपी अग्रवाल, अशोक बोरा, अवधेश श्रीवास्तव, नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, शिक्षक संघ के रामबिलास यादव, सूर्य प्रकाश पांडेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चतुर्भुजी पाण्डेय, प्रभात तिवारी, सोनू निगम, चंद्रेश जायसवाल, रविन्द्र कुमार वर्मा, किशोरी लाल गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रहरि, विंध्याचल चौधरी, दीनानाथ गुप्ता, संतोष पोद्दार, मण्डल अध्यक्ष इंद्रेश चौरसिया, व्यवसायी नीरज पोद्दार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता ने की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह व इंस्पेक्टर राम आशीष यादव मय पुलिस फोर्स व नगर पंचायत प्रशासन के सभी कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
