प्रयागराज माघ मेला विशेष
पीडब्ल्यूएस की शाम।
कल्पवासियों के नाम।।

पर्दाफाश न्यूज टीम
प्रयागराज माघ मेला में आज की शाम पीडब्ल्यूएस परिवार ने भक्तिमय प्रस्तुति से कल्पवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी जिसे पीडब्ल्यूएस परिवार के नाम से भी जानते हैं ने आज शाम अपने भक्तिमय सास्कृतिक प्रस्तुति से प्रयागराज माघ मेला के कल्पवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संस्था की राजस्थान इकाई ने आज मां काली शक्ति साधना केंद्र भईया जी का दाल-भात शिविर में संगीतमय सुंदरकांड एवं माँ काली का जागरण किया जिसमें सांस्कृतिक विभाग प्रमुख विमल कुमार शर्मा, राजस्थान प्रभारी जे0पी0 शर्मा, महानगर जयपुर प्रभारी योगेश्वर सिंह, वार्ड अध्यक्ष आकाश जांगिड़, प्रबधंक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, युवा कल्याण प्रभारी अमित मिश्रा व अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय ने साथियों सहित शानदार मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित कल्पवासियों का मन मोह लिया। बता दें कि इस संस्था का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समाजहित में आपसी सौहार्द व राष्ट्रहित में जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इस अवसर पर आचार्य लाला पण्डित, भईया जी दाल-भात परिवार के संयोजक गुड्डू मिश्र, जयकेश सिंह परिहार, मुन्ना सिंह, संजय, अन्नू सिंह, यशवंत सिंह सहित अनेकों कल्पवासी उपस्थित रहे।

