प्रयागराज न्यूज
नाबालिग विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार की शिक्षा देते विद्यालय
हम नही सुधरेंगे की आदत से मजबूर विद्यालय अनवरत नाबालिग विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार की शिक्षा में मस्त है जिनपर बदलते समय व सरकार का कोई प्रभाव नही है।
बता दें कि प्रयागराज में कई दशकों से प्रेक्टिकल के नाम पर 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के नाबालिग विद्यार्थियीं से धन उगाही का धंधा विद्यालयों ने इस बार भी जोर-शोर से जारी रखा है। हालात इतने बदतर हैं कि विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों द्वारा प्रेक्टिकल में जानबूझकर अंक काट देने की धमकी के साथ खुलेआम रुपयों की लूट हो रही है जबकि अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत विद्यार्थी व अभिभावक इस अवैध गोरखधंधे के शिकार हैं। यक्ष प्रश्न यह है कि जब शिक्षा के मंदिरों का यह हाल है तो भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगेगा?