अजीज अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ कस्बा स्थित मस्जिद चौराहे पर नूर फजले रहमानिया फजली वेलफेयर सोसायटी शोहरतगढ़ की ओर से आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में को ठंड से बचाने के लिए गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।तेज हवा से गरीब लोग दिन भर घर में दुबके रहते हैं। कई गरीब तो ऐसे हैं जिनके पास कोई गर्म कपडा नहीं है। साधन संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए।सोसायटी गरीबों की मदद के लिए समय-समय पर विभिन्न आयोजन कर गरीबों की मदद करती है।कार्यक्रम का संचालन मस्जिद के इमाम मौ०अब्दुल्लाह आरिफ ने किया।इस दौरान अब्दुल कादिर शेख,अख्तर राईनी,मुन्ना राईनी,निसार अहमद चौधरी, हाफिज एजाज अंसारी, नवाब खान,रहीम राईनी,अब्दुल वकील कुरैशी, अल्ताफ हुसैन, इजहार हुसैन, मो० समी, अजमेरी आदि मौजूद रहे।
