अयोध्या/बस्ती न्यूज
अयोध्या/बस्ती के विपुल ने यूसी मास प्रतियोगिता में यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त किया
पर्दाफाश न्यूज
अयोध्या/बस्ती निवासी देवी सहाय पाण्डेय के पौत्र विपुल पाण्डेय ने यूसी मास प्रतियोगिया में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके अयोध्या व बस्ती मण्डल का नाम ऊंचा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के विक्रमजोत स्थित धिरौली पाण्डेय गांव के मूल निवासी व अयोध्यावासी देवी सहाय पाण्डेय के पौत्र विपुल पाण्डेय पुत्र रमेश कुमार पाण्डेय ने यूसी मास प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने जनपद के नाम ऊंचा कर दिया है। इस अवसर पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर0के पाण्डेय एडवोकेट, अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय, सचिव व शिल्प मेला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, युवा कल्याण प्रभारी अमित मिश्रा व प्रतीक एकेडमी के प्रबन्धक/फाउंडर डायरेक्टर कुलदीप कुमार कुशवाहा ने विपुल को बधाई व उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।


