प्रयागराज/जयपुर न्यूज
केशरी नन्दन व परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पोशबड़े व सुंदरकांड का आयोजन किया
पर्दाफाश न्यूज टीम
जयपुर में दिनांक 4/01/2020 को अशोक नगर सीकर रोड पर केसरीनंदन भक्त परिवार एवं परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा पोशबड़े व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की एवम सुंदरकांड के पाठ में भक्ति के साथ आनंद लिया। बता दें कि प्रसादी एवम सुंदरकांड पाठ में
भाजपा युवा नेता अभिन्यु का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में
केसरी नंदन भक्त परिवार के संस्थापक/परमेंदु के जिला प्रभारी हबे सिंह यादव ,
माली राम जांगिड़ , सुनील अग्रवाल, नरेंद्र सिंह , योगेश्वर सिंह PWS महानगर प्रभारी जयपुर, लक्मन खंडेलवाल , रामरतन बागड़ा , श्याम सिंह , विष्णु टांक, वार्ड अध्यक्ष PWS अशोक जांगिड़, गोविंद , PWS राजस्थान प्रभारी जे पी शर्मा ,
एवम परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवम उपस्थित रहे।

