हर्रैया/बस्ती न्यूज
एनजीओ परमेंदु के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी हर्रैया में आयोजित
पर्दाफाश न्यूज टीम
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने आज बस्ती जनपद के हर्रैया कस्बा स्थित बी0आर0 इंटर कालेज ग्राउंड में भव्य हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई है जिसका उद्घाटन कार्यक्रम अधिकारी मेला व सचिव राकेश कुमार पाण्डेय के साथ प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने किया।
जानकारी के अनुसार सामाजिक संस्था परमेंदु ने यह प्रदर्शनी भारतीय शिल्प व हतकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगाया है जोकि आगामी 12 जनवरी 2020 तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में भारतीय शिल्पकारों के द्वारा बनाये गए आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। इस प्रदर्शनी को प्रधानाचार्य सुभाष ने स्थानीय लोगों की भारतीय शिल्प में रुचि बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम अधिकारी व सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारतीय शिल्प को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्था ऐसे आयोजन नियमित अंतराल पर करती रहती है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व स्थानीय दुकानदारों के साथ ही गिन्नी चौधरी, उमाशंकर पाण्डेय, रियाजुल, जुनैद, पप्पू व रमेश आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

