गोरखपुर से बड़ी खबर
भव्य भगवत यात्रा से भईया जी का दाल भात परिवार की प्रथम श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
प्रयागराज/गोरखपुर
गोरखपुर में आज भव्य भगवत यात्रा के साथ ही भईया जी का दाल भात परिवार जी प्रथम श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ अतुल कुमार गुड्डू मिश्र के सानिध्य में कथा व्यास अखनदानन्दजी महाराज द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ प्रयागराज में अनवरत प्रतिदिन गरीबों में निःशुल्क भोजन वितरण करने वाले भईया जी का दाल भात परिवार ने इसके संयोजक व संचालक अतुल कुमार गुड्डू मिश्र के सानिध्य में कथा व्यास अखण्डानन्दजी महाराज द्वारा आज हजारों भक्तों के साथ भव्य भगवत यात्रा के बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
बता दें कि गोरखपुर शहर के विजय चौक के पास बैंक रोड पर परिणय स्थली गेस्ट हाउस में यह श्रीमद्भागवत कथा आज 16 दिसम्बर 2019 से शुरू हुई है जोकि 22 दिसम्बर 2019 तक चलेगी। इस बावत गुड्डू मिश्र ने बताया कि इस कथा के आयोजन का मकसद आम जनमानस को आध्यात्म व अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने के साथ ही भूखमुक्त भारत संकल्प की सफलता हेतु सक्षम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भारत वर्ष को भूखमुक्त बनाना है।

