बीच सड़क प्रतियोगी छात्रा का पकड़ा हाथ, मुकदमा दर्ज
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज। बीच सड़क एक प्रतियोगी छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने व विरोध पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे परेशान पीडि़ता ने कैंट थाने में सिद्धार्थ कश्यप नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है छात्रा
प्रतापगढ़ की एक लड़की राजापुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। छात्रा का आरोप है कि मंगलवार शाम वह कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी। तभी मुहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ कश्यप ने उसका हाथ पकड़ लिया।
विरोध पर आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी
विरोध पर गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों के आने पर सिद्धार्थ वहां से भाग निकला। चौकी प्रभारी राजापुर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि छात्रा के मकान मालिक व आरोपित के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। बयान दर्ज कराने के लिए छात्रा को कई बार बुलाया जा चुका है, लेकिन वह आई नहीं है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।