स्कूली बच्चों से भरी बिक्रम अनियंत्रित होकर पलटी, कई छात्र घायल
पर्दाफाश न्यूज, प्रयागराज
नैनी। कोतवाली नैनी अन्तर्गत स्कूली बच्चों से भरी बिक्रम ड्राइवर के नशे की हालत में होने की वजह से पलट गई। जिससे कि लगभग आधा दर्जन स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हर रोज की तरह ही ददरी छिवकी गांव निवासी दीनदयाल पुत्र स्व. बच्चू लाल अपने बेटे अंशुमान व ददरी , छिवकी निवासी शुभम पुत्र दीनानाथ साथ ही और भी दर्जनों बच्चों के साथ नैनी गांव स्थित गजराज सिंह इंटर कालेज से नशे की हालत में स्कूली बच्चों को बिक्रम से लेकर सभी बच्चों को छोड़ने के लिए जा ही रहा था जैसे ही दुबराजपुर गांव के समीप पहुँचा ही था कि ड्राइवर की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें की लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। वहीं आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल छात्रों को पीडीए स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं बच्चों के अभिभावक ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया था, लेकिन अब किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार किया है।
