एसएसपी के आदेश की अवहेलना
पर्दाफाश न्यूज टीम
प्रयागराज के नैनी कोतवाली में होमगार्ड दे रहा है पहरा नैनी। उत्तर प्रदेश के सभी थानों में होमगार्डों के पहरा ड्यूटी पर शासन ने डीजीपी को आदेश देते हुए रोक लगा दी है। जिसके बाद भी नैनी कोतवाली में तैनात होमगार्डों से डरा धमका कर पहरा ड्यूटी करवाया जाता है। न मानने पर उनके साथ प्रताड़ित करने का भी खेल खेला जाता है। यहां के मुंशी व हेड मुहर्रिर के आगे सभी नतमस्तक हैं। मंगलवार की शाम 06 बजे महिला सिपाही का पहरा ड्यूटी खत्म होते ही , थाने पर तैनात मुंशी ने होमगार्ड को पहरा ड्यूटी देने को कहा जिसपर की होमगार्ड ने ड्यूटी लेने से मना भी किया। जिसके बाद भी मुंशी होमगार्ड पर आग बबूला हो उठा और धमकाने लगा। जिसके बाद ही डरा सहमा होमगार्ड ने तुरन्त पहरा ड्यूटी संभाल लिया। वहीं होमगार्डों का परिवार सात माह से वेतन न मिलने की वजह से भुखमरी के कगार पर है। लेकिन उनके दर्द को समझने वाला कोई भी मसीहा आगे आने वाला नही दिख रहा है।