केशरी नन्दन भक्त परिवार ने प्रयागराज में गरीब बच्चों को कराया भोजन
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
प्रयागराज
नैनी, प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु के साथ मिलकर केशरी नन्दन भक्त परिवार ने आज गरीब बच्चों को भोजन कराया।
जानकारी के अनुसार जयपुर (राज0) के केशरी नन्दन भक्त परिवार ने परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर आज नैनी के दूर्वाणी नगर में गरीब बच्चों को भोजन कराया। इस अवसर पर एनजीओ की मुख्य संरक्षिका इंदुमती देवी पाण्डेय, अध्यक्ष मनीषा, प्रबंधक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट व जगदीश प्रसाद ने श्रम दान किया। यह जानकारी केशरी नन्दन भक्त परिवार व एनजीओ परमेंदु के जयपुर जिलाध्यक्ष हबे सिंह यादव ने दिया है।

