आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0 और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सड़क के किनारे या खुले में कोई भी व्यक्ति सोता हुआ न मिले। जो भी व्यक्ति सड़क के किनारे सोता हुआ मिले उसे रैन बसेरे में स्थानान्तरित करें। रैन बसेरा का संचालन शुरू कर दिया गया है। रात्रि के समय सभी ए0सी0एम0 एवं नगर निगम की टीमे मिलकर रात्रि भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति सड़क के किनारे न सोये। यदि कोई सड़क किनारे सोता हुए मिले तो उसे रैन बसेरे में स्थानान्तरित किया जाय।