आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया के सम्बन्ध में बैठक की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी-भानुप्रताप यादव, ए0डी0एम0 वित्त-एम0के0 सिंह, ए0डी0एम प्रशासन वी0एस0 दूबे, एस0पी0 सिटी श्री बृजेश श्रीवास्तव, एस0पी0 क्राइम सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने जनपद के प्रत्येक नगर पंचायतों में अवैध अतिक्रमण की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर पंचायतों में जो भी अतिक्रमण हुए है, उस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। चेतावनी जारी करने के बाद भी यदि कोई अतिक्रमण नहीं हटाता है, तो उसे भू-माफिया घोषित किया जाय और जहां पर अतिक्रमण नहीं है, उसका सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग आदि सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में अपनी सरकारी भूमि का ब्यौरा उपलब्ध कराये। यदि भूमि पर अतिक्रमण नहीं है, तो सत्यापन रिपोर्ट दे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना स्वीकृत कराये और ले-आउट पास कराये कोई भी प्लाटिंग करेगा तो वे भू-माफिया की श्रेणी में आयेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सत्यनिष्ठा के साथ भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।