पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते सोमवार को चौकी प्रभारी खुनुवा उ.नि. रामप्रकाश चन्द मय हमराह ने तलासी के दौरान दो शराब तस्कर हरिराम उर्फ भुड्डूर पुत्र जयकरन को 60 शीशी व श्रीमती चिनका पुत्र किसाने यादव को 60 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हरिराम उर्फ भुड्डूर के विरूद्ध मु.अ.सं. 290/19 धारा 60/63 आबकारी अधि. तथा अभियुक्ता श्रीमती चिनका के विरूद्ध मु.अ.सं. 291/19 धारा 60/63 आबकारी अधि. के अन्तर्गत दिनांक 18.11.2019 को समय 08.45 बजे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान उ.नि. रामप्रकाश चन्द, हे.का. रणविजय सिंह, म.का. पूनम यादव आदि मौजूद रहे।