श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जीपीएफ घोटाले को लेकर उप खण्ड शोहरतगढ़ में स्थायी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। पूरे दिन ऑफिसों में सन्नाटा छाया रहा। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कार्य वाहिष्कर में स्थायी रूप से Sdo आशुतोष अग्रहरि, Je अनिल कुमार यादव, बड़े बाबू दिनेश कुमार , केंद्र प्रभारी उपेंद्र नाथ मिश्रा, SSO नीटू कुमार, संदीप कुमार, अजय मेहता, रजत कुमार, अवधेश कुमार सिंह, लाइन मैन जटाशंकर दुबे, महेंद्र सिंह शामिल रहे।
