पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बीते शनिवार को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र के गौरी गांव में निःशुल्क मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर में डॉ सुशांत पति त्रिपाठी, (GDMO) 43वाहिनी के द्वारा 210 रोगियों का निःशुल्क चिकित्सा तथा दवाईयां देकर उपचार किया गया तथा डॉ एसo आरo सिंह (पशु चिकित्सक 9 वाहिनी) के द्वारा 145 मवेशियों का नि:शुल्क उपचार तथा दवाईयां दे कर उपचार किया गया। एवं सीमा क्षेत्र के लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए !

इस दौरान इस निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर में 43वाहिनी के सहायक उप निरीक्षक जगदीश, सहायक उप निरीक्षक(फार्मासिस्ट) जितेंद्र कुशवाहा, मुख्य आरक्षी(पशु चिकित्सा), अनीश यादव, आरक्षी अनिरुद्ध सिंह व जी समवाय बजहा के कर्मचारीगण तथा गौरी गाँव के प्रधान प्रतिनिधि सालिक वस्तवि एवं गौरी गाँव के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान निरीक्षक श्रीनिवास मीना द्वारा एस.एस.बी. द्वारा चलाई जारही जनकल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे सामाजिक चेतना अभियान , सिविक एक्शन कार्यक्रम तथा शिक्षा का महत्व एवं आश्यकता के आदी के बारे में उपस्थित ग्रामीण जनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं ग्रामीणों द्वारा ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं को पुनः करवाने का अनुरोध किया गया ।
