पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते मंगलवार को सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने भारत से नेपाल विभिन्न प्रकार के मोबाईल पार्ट्सों की तस्करी करते समय 01(एक) नेपाली नागरिक जिसका नाम दुर्गेश केवट पुत्र ललित केवट ,गांव- चमकीपुरी वार्ड नं 09,थाना -जहादी,जिला- कपिलवस्तु(नेपाल) है, को मोटरसाइकिल पर विभिन्न प्रकार के मोबाईल पार्टसों के साथ भारत से नेपाल तस्करी करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 556(53)के पास गिरफ्तार किया । उपरोक्त व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के मोबाईल पार्टसों और मोटरसाइकिल के साथ सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया, सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा के द्वारा, विभिन्न प्रकार के मोबाईल पार्टसों और तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल की कीमत रुपये- 110800/- लगाया गया।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी रियांग दोरजे, आरक्षी विनीत कुमार राणा, आरक्षी पन्ने लाल शामिल रहे।