परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने जयपुर में गरीबों को भोजन कराकर हर्षित का जन्मदिन मनाया
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज/जयपुर
प्रयागराज/जयपुर, 10 नवम्बर 2019। प्रयागराज स्थित एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने जयपुर में गरीबों को भोजन कराकर हर्षित पुत्र मनीष अग्रवाल का जन्मदिन मनाया।
जानकारी के अनुसार जयपुर में आज दिनांक 10/11/2019
को हरि ॐ जन सेवा समिति के माध्यम से परमेंदु वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मनीष अग्रवाल ने अपने सुपत्र हर्षित का जन्मदिन गरीबों को खाना खिलाकर मनाया। समिति के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश जोशी ने हर्षित को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और राजेन्द्र सदानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी तथा हरि ॐ जन सेवा समिति परिवार ने हर्षित के मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राजस्थान प्रभारी जे पी शर्मा, मनीष अग्रवाल, कमल कांत चौमाल , विष्णु कुमार टांक, मुकेश जोशी, हेमंत अग्रवाल, हबे सिंह यादब , विमल शर्मा एवम समिति के सदस्य और परमेंदु वेलफेयर सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
