हरि ॐ कराएगा कल 51 गरीब जोड़ों की भव्य शादी
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज/जयपुर
गरीब परिवार शादी तय करें व्यवस्था हरि ॐ करेगा। —जे0पी0 शर्मा।
जयपुर, 07 नवम्बर 2019। हरि ॐ जन सेवा समिति कल अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा विद्याधर नगर जयपुर में 51 गरीब कन्याओं की भव्य शादी कराएगा।
जानकारी के अनुसार हरि ॐ जन सेवा समिति जयपुर, राजस्थान कल अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा विद्याधर नगर जयपुर में 51 गरीब कन्याओं की भव्य शादी कराएगा जिसकी तैयारी के लिए आज जयपुर में हरि ॐ जन सेवा समिति, एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी की राजस्थान इकाई तथा केशरीनन्दन परिवार की बैठक हुई। इस अवसर पर पी0डब्ल्यू0एस0 परिवार के राजस्थान प्रभारी ने बताया कि अब उपरोक्त तीनो संगठनों ने मिलकर तय किया है कि किसी भी गरीब परिवार के बेटी के सपने को टूटने नही दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब परिवार अपने बेटियों की शादी तय करके केवल हमारी संस्था को सूचित भर कर दे तो भव्य शादी पूरी तैयारी के साथ हमारी संस्था कराएगी। इस बैठक में संस्थापक/संरक्षक राजेन्द्र सदानन्द महाराज, राजस्थान प्रभारी व गौसंरक्षण प्रमुख जे0पी0 शर्मा, हबे सिंह यादव, अमनीष शर्मा आदि दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
