समाजसेवी विनय द्विवेदी ने बेसहारा परिवारों के कल्याणार्थ अपना जीवन समर्पित किया
पर्दाफाश न्यूज प्रयागराज
करछना, प्रयागराज, 06 नवम्बर 2019। प्रयागराज के करछना तहसील अंतर्गत राम का पूरा, पीड़ी के विनय द्विवेदी ने बेसहारा लोगों के कल्याणार्थ मुहिम चला रखी है।
जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी व अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन से जुड़े व राम का पूरा, पीड़ी, करछना, प्रयागराज के निवासी विनय कुमार द्विवेदी ने अपना जीवन बेसहारा परिवारों को समर्पित करते हुए उनके कल्याणार्थ मुहिम चला रखी है। न्यूज रिपोर्टर्स से बात करते हुए विनय द्विवेदी ने बताया कि उन्हें राष्ट्रहित व समाजसेवा की प्रेरणा आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट से मिली है। विनय द्विवेदी के अनुसार उन्होंने जरिये आरटीआई उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2011 व उसके पूर्व से रह रहे निर्धन, बेसहारा व पात्र परिवारों का ब्यौरा मांगा है जिसके मिलते ही उन्हें निःशुल्क पक्का आवास, शौचालय व बिजली की व्यवस्था हेतु अग्रेतर शीघ्रतम कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी। उनके इस प्रयास को समाज का भारी जन समर्थन भी मिल रहा है।
