पूजा के साथ गंगातट के सफाई की भी अनिवार्यता अपनाएं। —आर0के0 पाण्डेय
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज
नागरिको से अपील है कि वे पूजा के साथ सफाई अभियान में भी सामने आये। –कुंवरजी तिवारी।
प्रयागराज, 04 नवम्बर 2019। प्रयागराज में गंगाजी के तट पर छठ की पूजा भव्यता से मनाई गई परन्तु स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
जानकारी के अनुसार कल प्रयागराज में गंगाजी के तट पर छठ पूजा बड़े भव्यता के साथ मनाई गई परन्तु आज दिनांक -4 नवंबर 2019 को अरैल घाट पर चारों तरफ गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। आप जिस ओर देखेंगे उस और आप को गंदगी ही गंदगी नजर आएगी। मां गंगा हमारी संस्कृति एवं धरोहर हैं। इनकी स्वच्छता हमारा परम कर्तव्य है। जिस प्रकार से हम छठ पूजा के पहले गंगा तटों पर स्वच्छता चलाते हैं। पूजा के पश्चात भी हमारा परम कर्तव्य बनता है। कि घाटों पर स्वच्छता चलाकर घाट को साफ एवं सुथरा करके ही छोड़ें। बता दें कि सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान आदि बहुत सी सामाजिक संस्थाओं ने एवं समितियों ने पूजा के पहले साफ सफाई की लेकिन अब सफाई किसका दायित्व और किस का कर्तव्य बनता है कि घाटों की स्वच्छता करके मां गंगा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जाए। इस बावत परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि सभी नागरिकों व प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है कि वे धार्मिक व्यवस्था व पूजा के साथ ही गंगाजी के तट की सफाई को भी अनिवार्यता के साथ अपनाएं तभी हम अविरल गंगा निर्मल गंगा की अवधारणा को अपना सकेंगे। सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के प्रबन्धक कुंवरजी तिवारी ने सभी नागरिकों से यह अपील की है कि आने वाले समय में पूजा के पहले साफ सफाई करें एवं पूजा के पश्चात भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करें स्वच्छता करे।
