एसपी सिटी ने भूखों को भोजन बनवाकर मनाया जन्मदिन
पर्दाफाश न्यूज
प्रयागराज
भईया जी का दाल भात।
भूखमुक्त भारत की बात।।
आज प्रयागराज के SP City आदरणीय श्री ब्रिजेश श्रीवाष्तव जी अपने जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर परिवार सहित भूखी मानवता की करतेहुए….
आज का भोजन प्रसाद वितरण ब्रिजेश श्रीवाष्तव जी (अपर पुलिस अधिक्षक नगर प्रयागराज के सहयोग से सम्पन्न हुआ।भईया जी का दालभात परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ साथ आपके स्वस्थ,दीर्घायू जीवन एवं उज्वल भविष्य की भगवती से कामना करता है।प्रयागराज संगमतट पर लेटे हनुमान मंन्दिर के पास नाविक संघ कार्यालय के सामने“भईया जी का दालभात परिवार” के माध्यम से गरीब,असहाय,कमजोर,कुष्ठरोगी,दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगो को नियमित मुफ्त मे भोजन प्रसाद वितरण करके भूखी मानवता की सेवा किया जा रहा है।
