पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बीते मंगलवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा समस्त संग्रह अमीनो की एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमे तहसील के समस्त अमीन एवम् राजस्व लेखाकार ,नायब तहसीलदार अवधेश राय उपस्थित रहे। सर्वप्रथम तहसीलदार शोहरतगढ़ ने जमाबंदी तैयार किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।उसके बाद तहसील के मद बार बड़े बकायादारों की समीक्षा की गई, समस्त संग्रह अमीनो को निर्देशित किया गया की जो भी दो लाख से बड़े बकायेदार है, उनके विरूद्ध सम्मन, वारंट की कारवाई करके अधिक से अधिक वसूली कि कारवाई करे, ताकि अक्टूबर महीने में ज्यादे राजस्व की वसूली हो सके। इस दौरान कानूनगो शौकत अली, कानूनगो अंकित अग्रवाल, कानूनगो अब्दुल अजीज, कानूनगो अशोक कुमार, तहसीलदार पेशकार रामबेलास चौरसिया आदि मौजूद रहे।
