हियुवा ने मखौड़ा में मनाया दीपोत्सव
पर्दाफाश न्यूज टीम
विक्रमजोत, बस्ती, 25 अक्टूबर 2019। बस्ती जिले में विक्रमजोत के पास मखौड़ा में हियुवा के कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मनाया।
जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी बस्ती के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल के नेतृत्व में मखधाम मखौड़ा में ब्लॉक इकाई परशुराम पुर तथा विक्रम जोत के हिन्दू युववाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विजय कुमार पांडे ब्लॉक संयोजक विक्रमजोत माता प्रसाद का सावधान ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमजोत रामजगकसौधन ब्लॉक महामंत्री विक्रमजोत पुनीत यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रमजोत दीप नारायण मिश्रा ब्लॉक कोषाध्यक्ष विक्रमजोत के अलावा हजारों हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ब्लॉक इकाई विक्रमजोत एवं परशुरामपुर उपस्थित रहे। यह जानकारी विक्रमजोत के ब्लॉक संयोजक विजय कुमार पाण्डेय ने दी है।
