आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
करछना (प्रयागराज)
यमुनापार के स्वतन्त्रता सेनानी, समाजसेवी, साहित्यकार,पत्रकार एवं शहीदो सहित विभिन्न क्षेत्रों के गौरवमयी विभूतियों के त्याग बलिदान व क्षेत्रीय समर्पण की कहानी को लेकर यमुनापार पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित “यमुनापार परिचायिका” का लोकार्पण बुधवार को श्री बृजमंगल सिंह इंटर कालेज रामपुर में सम्पन्न हुआ।
परिचायिका का लोकार्पण उ०प्र०शासन के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा विधान परिषद सदस्य डा० यज्ञदत्त शर्मा की गरिमामयी उपस्थिती में किया गया। समारोह के संयोजक डा० भगवत पाण्डेय ने यमुनापार की विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि अतीत को भूलाकर भविष्य का निर्माण संभव नही. है। इन मानवीय धरोहरो की प्रेरणा से सीख लेनी चाहिए। ऐसे मे यमुनापार परिचायिका मील का पत्थऱ साबित होगी।
परिचायिका के प्रधान संम्पादक एवं यमुनापार पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने समारोह में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा संपादक अशोक बेशरम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह मे प्रमुख रुप से पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे०एन० यादव,फूलचंद्र दुबे, बाबा तिवारी, मणिशंकर द्विवेदी, स्वामी विनोदानन्द, अचार्य शंभुशरण, राघवेन्द्र मिश्रा, दिनेश तिवारी,समाज शेखर, देवेन्द्र तिवारी,भगवती प्रसाद पाण्डेय, के०पी० तिवारी, एम पी सिहं सहित यमुनापार के सम्मानित पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
