संत समाज भी भईया जी दाल भात के सहयोग में आया सामने
पर्दाफाश न्यूज, प्रयागराज।
भूखमुक्त भारत संकल्प सिद्धि के लिए तुलसीदल पर कथा का संकल्प। — सन्त अशोक देवाचार्यजी।
दिसम्बर 2019 में गोरखपुर में होगा भव्य कथा का आयोजन। —गुड्डू मिश्र।नैनी, प्रयागराज, 23 अक्टूबर 2019। संगम नगरी प्रयागराज की विशिष्ट पहचान बन चुके भईया जी दाल भात परिवार के सहयोग में अब सन्त समाज भी सामने आ गया है जिसके तहत सन्त अशोक देवाचार्य जी ने इस परिवार के लिए केवल तुलसी दल पर ही कथा का संकल्प लिया है।
जानकारी के अनुसार भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ भोजन वितरण से आगे बढ़कर एक वैचारिक क्रांति का परिचायक एवं प्रयागराज की नई पहचान बनकर उभरे भईया जी का दाल भात के सहयोग में सन्त समाज भी आ गया है। इसी कड़ी में मथुरा वृंदावन से पधारे सन्त अशोक देवाचार्य जी ने अपने अनुयायियों संग इस परिवार को समय दिया व भईया जी दाल भात परिवार के लिए आजीवन मात्र तुलसी दल पर ही कथा कहने का संकल्प ले लिया है। बता दें कि इस परिवार के मुख्य संयोजक गुड्डू मिश्र के अनुसार आगामी दिसम्बर 2019 में ही भईया जी दाल भात परिवार गोरखपुर में कथा का भी भव्य आयोजन करने जा रहा है जोकि उसके अनेको उपक्रमो का एक नियमित अंग होगा।