पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
फतेहपुर/लखनऊ
जनपद के शामियाना सुरियानी विकासखंड बहू आ में करीब 500 अन्ना जानवर कई गुटों में इधर-उधर घूम कर गरीब किसानों की तैयार फसलों को बर्बाद कर दिया है किसान ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से अन्ना मवेशियों को तत्काल निजात दिलाए जाने तथा जीविकोपार्जन हेतु अस्थाई समाधान दिया जाए किसानों ने कहा है जब हमारे ही ग्राम से लगी हुई ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में 50 बीघे के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो हजार सत्रह अट्ठारह में एक गौशाला का निर्माण किया गया है लेकिन वह गौशाला अभी भी अधूरा निर्माणाधीन हम सब लोग चाहते हैं कि उस गौशाला को सही तरीके से बनवा कर संचालित करवाया जाए ताकि हम सब लोगों को कृषि के उत्पादन में किसान वासियों को अन्ना मवेशियों से छुटकारा मिल सके मौजी पीड़ित किसान जमुना शुक्ला बम लहरी द्विवेदी धीरेंद्र सिंह गौतम बाल वीर सिंह संजय सिंह सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।