गरीबों के कल्याण के साथ साथ गौ संरक्षण भी आज की आवश्यकता है। —रामू केशरवानी।
नैनी, प्रयागराज में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज गरीबों व गौमाता को भोजन वितरित कराते हुए रामू केशरवानी ने कहा कि गरीबो के कल्याण के साथ गौ संरक्षण भी आज की बड़ी आवश्यकता है।
जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के भोजन वितरण कार्यक्रम अधिकारी रामू केशरवानी के सौजन्य से आज प्रयागराज के नैनी में गरीबों व गौ माता को भोजन कराया गया। इस अवसर पर रामू केशरवानी ने कहा कि आज समाज मे गरीबो के कल्याण के साथ ही गौ संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बड़ी आवश्यकता है। आज के भोजन वितरण में प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, विनय कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन, दिव्या व निधि आदि ने भी श्रमदान किया।

