कमलेश तिवारी केस में योगी सरकार की शीघ्रतम कार्यवाही स्वागत योग्य।
—अटल भा0 हिन्दू फाउंडेशन।
प्रयागराज के नैनी स्थित दूर्वाणी नगर में अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कमलेश केस में शीघ्रतम कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जानकारी के अनुसार आज प्रयागराज के नैनी स्थित दूर्वाणी नगर में अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक के बाद फाउंडेशन के प्रवक्ता आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट द्वारा बताया गया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदर्भ में फाउंडेशन द्वारा उठाए गए मांग को स्वीकार करके योगी सरकार द्वारा शीघ्रतम कार्यवाही करते हुए एफआईआर करने, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, एनआईए से जांच कराने, परिवार की सुरक्षा व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने पर योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा मंगलवार के प्रस्तावित अनशन को टाल दिया गया है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्र, महामंत्री सुनील पाण्डेय, प्रदेश सचिव संजय पाण्डेय, प्रयागराज जिला उपाध्यक्ष विनय द्विवेदी व अमित मिश्रा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।