भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान :- पार्ट-02 पर होगा तेज काम।
प्रयागराज
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
—PWS परिवार।
अब हर गरीब के द्वार।।
—परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी इसी 16 अक्टूबेर 2019 से निर्धन व बेसहारा लोगों को आवास, शौचालय व बिजली के लिए चलाएगा विशेष अभियान।
(नैनी, प्रयागराज)
नैनी, प्रयागराज, 13 अक्टूबर 2019। आज प्रयागराज के नैनी स्थित अपने मुख्यालय में अपने विशेष बैठक में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने अब ग्रामीण गरीब व बेसहारा लोगों को आवास, शौचालय व बिजली दिलाने का संकल्प लेकर इस विषय पर कार्य करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार आज अपनी विशेष बैठक में एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने एक नया नारा दिया-
PWS परिवत।
अब हर गरीब के द्वार।।
इस अवसर पर प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने बताया है कि NGO परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (PWS) द्वारा चलाये गए भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान :- पार्ट-01 की अपार सफलता व जन सहयोग से उत्साहित होकर इस NGO ने अब अब भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान :- पार्ट-02 चलाने का निर्णय लिया है जोकि आगामी 16 अक्टूबर 2019 से पूर्ण सफलता प्राप्ति तक चलेगा। बता दें कि PWS परिवार ने पार्ट-01 में शिक्षा विभाग में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्ण सफलता व प्रबल जन सहयोग प्राप्त किया है जिसके तहत प्रयागराज जनपद के कौंधियारा, करछना, चाका आदि व बस्ती जनपद के परशुरामपुर, हर्रैया आदि विकास खण्ड व गोण्डा, अलीगढ़, आगरा, कौशाम्बी, जौनपुर, भदोही, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर आदि जनपदों में मानक विहीन, गैर मान्यता प्राप्त, अवैध व अमान्य विद्यालयों को बंद कराया गया, उनके संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर विद्यालयों को सीज कराया गया व उनके विरुद्ध चार्जशीट भी आईओ द्वारा दाखिल किया गया इसी प्रकार महर्षि शिक्षा संस्थान द्वारा पूरे भारतवर्ष में संचालित महर्षि विद्या मंदिर समूह के अवैध विद्यालयों को बंद कराया गया व वैध विद्यालयों के स्टाफ सैलरी व सुविधाओ में बढोत्तरी कराई गई जबकि प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में इंटर व डिग्री कॉलेजों में फर्जी व दूसरे प्रान्त व जिलों के अवांछित प्रवेश व परीक्षा पर रोक लगवाई गई इसके अलावा अभी तक बस्ती जनपद में वृक्षारोपण घोटाला की सफल जांच व विधिक कार्यवाही के साथ सीआरपीएफ में डॉ0 दीप्ति शुक्ला के भ्रष्टाचार की जांच सहित वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर,विधिक जागरूकता अभियान, जन जागरण अभियान, निर्धन व बेसहारा भारतीय नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता व गरीबों की बस्ती में निःशुल्क भोजन वितरण आदि का अभियान भी अनवरत अपने NGO द्वारा चलाया जा रहा है।
अब भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान पार्ट-02 में ग्रामीण क्षेत्र के पात्र नागरिकों को PMAY (ग्रामीण) के तहत आवास, शौचालय व विद्युत कनेक्शन पर कार्य किया जाना है।

कारण व निवारण
भारत सरकार, राज्य सरकार व विभाग यह दावा कर रहे है कि सभी पात्र व्यक्तियों को 2022 तक पक्का आवास दिला दिया जाएगा जबकि शौचालय व बिजली 100% दिया जा चुका है परंतु PWS परिवार ने अपने निरीक्षण में पाया है कि आवास व शौचालय आबंटन में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है जिसमे आरोप लगे है कि प्रायः ग्राम प्रधान ने खुले आम रु0 20000-00 लेकर आवास व रु0 2000-00 लेकर शौचालय अपने लोगों को दिए हैं जिसकी पुष्टि प्रयागराज के 12 व बस्ती जनपद के 04 ग्राम पंचायतों के निर्धन बेसहारा लोगों के बयान पर भी होती है कि उन्होंने ग्राम प्रधान की रिध्वत की मांग पूरी नही की जिससे आवास व शौचालय उन्हें नही मिले जबकि अपात्र व कई मंजिला मकान, दुकान, जॉब, कार व लाखों रु0 की आय आदि वालों को आवास व धौचालय दिए गए हैं। बिजली भी अभी तक 100% लोगों को नही मिली है।
उपरोक्त स्थिति में NGO PWS ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान :- पार्ट-02 के तहत ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन व बेसहारा पात्र व्यक्तियों को पक्का आवास, शौचालय व 100% बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है एवं इस जनहितकारी कार्य का शुभारम्भ 16 अक्टूबर 2019 से होगा जिसमे जन सहयोग अपेक्षित है।
उपरोक्त कार्य योजना के तहत निर्धन, बेसहारा व पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क रूप से लाभ दिलाने के लिए एक आवेदन, आधार कार्ड की फोटो कॉपी व 02 कलर्ड पासपोर्ट फोटो हस्ताक्षर एवं मोबाइल न0 सहित कार्यालय में या हेल्पलाइन व ई-मेल पर उपलब्ध करवाना आवश्यक है जिसका विवरण निम्नलिखित है-
अध्यक्ष/प्रबन्धक, परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी
परमेंदु सदन, ई0ई0-84, पी0डी0ए0 कालोनी, नैनी, प्रयागराज 211008 (उ0प्र0)
हेल्प लाइन न0 :- 7007020921, 9450505025
ई-मेल :- parmendu6@gmail.com इस विशेष बैठक में संरक्षिका इंदुमती देवी पाण्डेय, अध्यक्षा मनीषा पाण्डेय, उपाध्यक्ष निशा सिंह, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, संगीता, पूजा व श्याम सुंदर आदि ने भी उपस्थित रहे।